
मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। NCB के साथ संयुक्त कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक करोड़ रुपए की हीरोइन भी बरामद की गई है। गिरफ्तार तस्करों के निशानदेही पर अन्य तस्करों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है,दरअसल, एनसीबी को गुप्त सूचना मिली कि 15909 (अवध आसाम एक्सप्रेस) से एक तस्कर भाड़ी मात्रा में हीरोइन की खेप लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरने वाला है। जिसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। आरपीएफ और एनसीबी के द्वारा संयुक्त रूप से उक्त ट्रेन में छापेमारी की गई। 29 साल का है पकड़ा गया आरोप छापेमारी के दौरान ट्रेन से एक युवक को पकड़ा गया। उसकी पहचान पश्चिम चंपारण जिले के पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के कुबेर सहनी के पुत्र अक्षय सहनी (29)के रूप में किया गया। टीम ने अक्षय की तलाशी ली, जिस क्रम में में उसके नीले रंग के बैग से दो कला रंग का पैकेट निकला। एनसीबी की ओर से दोनों पैकेटों की जांच की गई। *जांच के बाद दोनों पैकेटों के अंदर से 520 ग्राम हीरोइन निकला। पैकेट से हीरोइन मिलने के बाद अक्षय को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त हीरोइन की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंकी गई है। अक्षय के निशानदेही पर छितौनी थाना के पास से हीरोइन के रिसीवर नीतीश साहनी को गिरफ्तार किया गया है। नीतीश पश्चिम चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।