E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटेक्नोलॉजीदिल्ली NCRदेशबिहारयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

कुशीनगर तमकुहीराज में पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की हत्या के विरोध में निकाली गयी,जन आक्रोश रैली।    

कुशीनगर,तमकुहीराज। आतंकियों द्वारा 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू यात्रियों पर सुनियोजित तरीके से हमला कर किए हत्या के विरोध में तमकुहीराज और समउर में कैंडल मार्च निकाल कर हमले में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की सद्गति और आत्म शांति की कामना की गई और पाकिस्तान मुर्दाबाद,और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए तथा उपस्थित लोगों ने इस कायराना हमले की निंदा की एवं सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई के मांग किए गए।

Oplus_131072

कैंडल मार्च तमकुहीराज चौक से शुरू होकर हाइवे तक निकाला गया। इसमें नव युवा बड़े बुजुर्ग सहित नगर पंचायत अध्यक्ष तमकुहीराज जे पी गुप्ता शामिल रहे। अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने कहा कि पहलगाम की घटना कायरतापूर्ण व निंदनीय है। पाकिस्तान को नक्शे से मिटाना होगा, आतंकियों का फन दोबारा उठने लगा है। उनको कुचलने की आवश्यकता है। गृह मंत्री जम्मू कश्मीर गए हैं। हमें उम्मीद है कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, पूरा देश एक साथ खड़ा है।

मंडल तराया सुजान, आनंद मिश्रा, केशव पांडे, मनोज राय, डॉ मुन्ना गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, राकेश प्रधान, उपेंद्र कुशवाहा, सूरज चौरसिया छात्र संघ अध्यक्ष कुशीनगर, अभय सिंह, पटेल, निक्कू सिंह, श्रवण कुमार गौतम, मिथलेश मद्धेशिया हिन्दू युवा वाहिनी, नगर अध्यक्ष समउर, रंजित सभासद, राहुल गोंड, गोरख गुप्ता, रंजित गुप्ता बजरंग दल जिलाध्यक्ष कुशीनगर, उपेंद्र गुप्ता, ज्वाला सिंह पटेल बजरंग दल तहसील अध्यक्ष सोहन पटेल। अजय खरवार, आदि उपस्थित रहे।

    GTV UP BIHAR NEWS LIVE 

          संपादक शक्ति कुमार✍️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!