कुशीनगर में जुए के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, 5 गिरफ्तार, नकद और ताश की गड्डी बरामद.

कुशीनगर, 26 अप्रैल 2025 (प्रेस रिपोर्ट):
जनपद कुशीनगर में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रविन्द्रनगर धूस थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार को जुआ खेलते हुए पाँच लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से ताश के पूरे 52 पत्ते और कुल 7720 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
1. विकास तिवारी उर्फ शक्तिराज तिवारी, निवासी डुम्मरभार
2. गुड्डू यादव, निवासी धर्मपुर खुर्द
3. धंजीत तिवारी, निवासी धर्मपुर बुजुर्ग
4. अमन तिवारी, निवासी डुम्मरभार
5. रामजीत प्रसाद उर्फ पट्टू, निवासी मुण्डेरा रतनपट्टी, थाना कसया
इन सभी को रविन्द्रनगर धूस थाना क्षेत्र में जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि 6020 रुपये मौके से (मालफड़) और 1700 रुपये तलाशी में बरामद हुए।
थाना प्रभारी शरद भारती के नेतृत्व में गठित टीम में व0उ0नि0 जीत बहादुर यादव, उ0नि0 महेन्द्र कुमार, अभय कुमार राय, अभिलाष कुमार झा सहित सर्विलांस सेल व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 58/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जनपद पुलिस ने दोहराया है कि अपराध और असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।