E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबिहारबॉलीवुडयुवायूपीराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

कुशीनगर,जनपद में विकास की रफ्तार को गति प्रदान करने हेतु तय रणनीति के अनुरूप किए जाएंगे विविध कार्य:-डीएम महेंद्र सिंह तंवर।

आम जन के शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु किया जाएगा सतत प्रयास – डीएम

 भूमि पैमाईश धारा 24 के मामलों में तय तिथि को ही राजस्व टीम करेगी पैमाईश- डीएम

मीडिया संवाद कार्यक्रम दौरान जल निगम,स्वास्थ्य विभाग, पडरौना में जाम की समस्या आदि से कराया गया अवगत

गेहूं खरीद हेतु संभावित समस्याओं के दृष्टिगत जारी किए गए कंट्रोल रूम का नंबर। 

गेहूं विक्रय से संबंधित किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम के मो0न0 9454416282 पर कर सकते है कॉल। 

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के पत्रकार बंधुओं से मुखातिब हुए, इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने परिचय के क्रम में बताया कि मैं कुशीनगर के जिलाधिकारी से पूर्व जिलाधिकारी संत कबीर नगर के पद से स्थानांतरित होकर आया हूं। मूल रूप से हरियाणा रोहतक जिले के निवासी हूं तथा पूर्व में प्राइवेट सेक्टर एवं रक्षा मंत्रालय में भी अपनी सेवाएं प्रदान किया है। 2013 में आई आर टी एस भी रहा हूं। 2015 बैच के आईएएस अधिकारी के रूप में यूपी कैडर प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व उन्होंने बहराइच और एटा में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट/ असिस्टेंट कलेक्टर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तथा शाहजहांपुर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर, गाजियाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर ( नगर आयुक्त), गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी में उपाध्यक्ष/ वाइस चेयरमैन के पद पर भी कार्य किया है। उन्होंने अब तक अपने विभिन्न पदों पर दिए गए सेवाओं का जिक्र भी किया।

जिलाधिकारी ने इस दौरान अपने अनुभवों को साझा करते पत्रकार बंधुओं से भी जनपद की समस्याओं के संबंध में पुछताछ की।

उन्होंने अपने कार्य प्रणाली से अवगत कराते हुए कहा कि जनपद के विकास हेतु मेरा सतत प्रयास रहेगा, तथा कैसे जनपद को आगे बढ़ाया जाय इस पर रणनीति के तहत बेहतर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी सभी विभागों से फीड बैक प्राप्त किए जा रहे हैं तत्पश्चात आने वाली समस्याओं का निदान कर सभी विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।

मीडिया संवाद के दौरान पत्रकार बंधुओं द्वारा जनपद की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया, मुख्य रूप से पडरौना शहर में जाम की समस्या, हिरण्यवती नदी एवं बांसी नदी में जल की कमी एवं उन्हें सदनीरा बनाने का प्रयास व एवं साफ सफाई, ग्रामीण क्षेत्रों में जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों अंतर्गत सड़क की खुदाई कर छोड़ दिए जाने, जिला अस्पताल से दलालों द्वारा मरीजों को भ्रमित कर निजी अस्पतालों में भर्ती किए जाने, जनपद में अवैध अस्पतालों का संचालन, कप्तानगंज स्थित मणिताल की साफ साफी तथा अन्य अव्यवस्थाओं आदि पर ध्यान आकृष्ट कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा स्वयं विजिट कर देखने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया।

मीडिया संवाद कार्यक्रम अंतर्गत जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद के संबंध में बताया कि जनपद में 84 क्रय केंद्रों के माध्यम से एमएसपी 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है, 40 मोबाइल वैन के माध्यम से भी गेहूं क्रय किए जा रहे है।

यदि किसी कृषक को कोई समस्या है तो कंट्रोल रूम के मो0न0 9454416282 पर काल कर जानकारी ले सकता है। उन्होंने कृषक बंधुओ से अनुरोध किया कि अतिरिक्त गेहूं पैदावार को वह निर्धारित मूल्य पर विक्रय कर सकते हैं तथा किसी भी प्रकार की समस्या हेतु उपरोक्त कंट्रोल रूम के नंबर पर अवगत करा सकते हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24 के अंतर्गत लंबित तहसील वार भूमि पैमाईश संबंधी अधिक मामले हैं जिसके लिए अब सभी लंबित मामलों की सूची बनाकर फीड कर ली गई एवं सभी पैमाईश के मामलों हेतु तिथि निर्धारित करते हुए राजस्व टीम का गठन भी कर लिया गया है। इसी प्रकार तय तिथि पर ही पत्थर नसब के मामलों का निस्तारण किया जाएगा, और इसे अभियान के रूप में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो गलत होगा उस पर कार्यवाही तय है, आम जन की समस्याओं को कम करने का प्रयास किया जाएगा।

जनसुनवाई, राजस्व वादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभार्थियों को आच्छादित करने पर विशेष बल दिया जाएगा। प्रार्थना पत्रों का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण तरीके से किया जायेगा। उक्त बाते जिलाधिकारी ने उपस्थित पत्रकारों से संक्षिप्त परिचयात्मक वार्ता के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने अपने पूर्व के कार्य अनुभवों तथा पोस्टिंग डिटेल्स, शिक्षा ग्रहण (बी.टेक) आदि के बारे में भी सभी को बताया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा,अपर जिला सूचना अधिकारी राहुल कुमार, सहित प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!