कुशीनगर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यकक्ष में की जनसुनवाई।

कुशीनगर ,जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कलेक्ट्रेट कक्ष में जनसुनवाई /जनता दर्शन में आए जनता की विभिन्न प्रार्थना पत्रों को गंभीरतापूर्वक सुनकर निस्तारण किया।

उन्होंने समस्त अधिकारियों को यह निर्देशित भी किया कि जन सुनवाई के दौरान कोई भी शिकायतकर्ता अगर आता है तो उसकी शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए नियमानुसार निस्तारण किया जाए।
समस्त अधिकारी जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुने तथा उसका निस्तारण करें शासन के मंशानुरूप जन समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी गण जनता दर्शन के दौरान अपने क्षेत्र की समस्याएं सुनें एवं शिकायतकर्ता की समस्या को स्वतः संज्ञान ले और उसका नियमानुसार संवेदनशील होकर निस्तारण करें। इस अवसर अपर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा, एडिशनल एसपी रितेश कुमार सिंह ,उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट राजेश श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।