E-PaperUncategorizedटॉप न्यूज़दिल्ली NCRबिहारयूपीराज्यलोकल न्यूज़
Trending

कुशीनगर,डीएम की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत ,के महत्वपूर्ण– निर्माण –परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई संपन्न। 

लंबित/अवशेष निर्माण कार्यों व परियोजनों को शीघ्र पूर्ण करने का डीएम ने दिए निर्देश। 

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

Oplus_131072

बैठक में पी0डब्ल्यू0डी0,यूपी पीसीएल, सी एंड डीएस, यूपी सी0एल0डी0एफ़0, यूपी आर एन एस एस, द्वारा कराए जा रहे कार्यों की विधिवत समीक्षा की गई। बैठक दौरान जिलाधिकारी ने सभी निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने लागत धनराशि के सापेक्ष परियोजना हेतु अवमुक्त अभी तक धनराशि की समीक्षा की तथा अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कराए गए कार्यों, भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता एवं अन्य अधिकारियों से ली गई।

सर्व प्रथम पीडब्ल्यूडी के निगरानी में कार्यदायी संस्था द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी ली गई, तत्पश्चात महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई।

जिसके क्रम में कार्यवाही संस्था के संबंधित अधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में ड्राइंग एवं डिजाइन इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण है तथा पायलिंग का कार्य प्रगति पर है। जिला कारागार के निर्माण कार्यों के अंतर्गत बैठक, प्रशासनिक भवन, मल्टीपरपज हॉल आदि प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी गई।

कार्यदाई संस्था यूपी पीसीएल द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विशुनपुरा परिसर में छात्रावास का निर्माण कार्य समीक्षा दौरान बताया गया कि अप्रैल माह तक पूर्ण कर लिया जाना था , फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है तथा अभी कुछ कार्य अवशेष हैं जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।

इसी प्रकार बौद्ध विहारों पर पर्यटन सुविधाओं के सृजन कार्यों की जानकारी दी गई

इसी प्रकार थाना तरया सुजान व सेवरही के कार्य की भी जानकारी संबंधित द्वारा दी गई।

पर्यटन विकास योजना अंतर्गत हाटा स्थित कर्महा मठ, दिग्जम्बर जैन मंदिर फाजिलनगर, रामकोला स्थित चेड़ामाई मंदिर परिसर में मेडिटेशन हाल, खिरकियां एवं शिव मंदिर में पर्यटन विकास कार्य, रामपुर सोहरौना स्थित ताल के ईको पर्यटन विकास कार्य, रामाभार स्तूप के सन्निकट बुद्धा घाट पर पर्यटक सुविधाओं के दृष्टिगत पर्यटन विकास एवं सौंदरीकरण कार्य, बुद्धा थीम पार्क का निर्माण/सौंदर्यीकरण का समस्त कार्य, बौद्ध विहार पर पर्यटन सुविधाओं के सृजन कार्यों अंतर्गत कार्य में प्रगति की जानकारी संबंधित द्वारा दी गई। इसके अतिरिक्त रामपुर सोहरौना स्थित पर्यटन विकास कार्य, बनकटा बाजार स्थित काली मंदिर का कार्य साइनेज का कार्य, हाटा बस स्टैंड के नव निर्माण कार्य, कुशीनगर के अंतर्गत 50 बेड क्रिटिकल केयर सेंटर भवन के निर्माण कार्य , राम जानकी मंदिर कसया के कथा मंडप, धर्मशाला एवं अतिथि गृह, गो संरक्षण केन्द्र कोहरवालिया, पशुचिकिसालय कप्तानगंज, नेबुआ नौरंगिया की प्रगति की जानकारी दी गई।

स्पोर्ट्स स्टेडियम में बाल तरन ताल के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए । रामाभार स्तूप के सन्निकट बुद्धा घाट पर पर्यटक सुविधाओं के दृष्टिगत पर्यटन विकास एवं सौंदरीकरण कार्य के अंतर्गत उन्होने जानकारी लेते पूर्ण परियोजना का ले आउट डिजाइन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

समीक्षा दौरान जनपद न्यायालय स्थित कोर्ट के निर्माण कार्यों,पडरौना बस स्टेशन का जीर्णोद्वार/आधुनिकरण का कार्य, बुद्धा पार्क रविंद्रनगर के निर्माण कार्य,जल निगम नगरीय अंतर्गत पाइप लाइन का कार्य, इसके अलावे नई सड़कों/चौड़ीकरण के समस्त कार्यों की समीक्षा दौरान जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की प्रगति जानी व कार्य प्रगति को बढ़ाए जाने तथा जिन निर्माण कार्य में सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं उसे तत्काल हस्तांतरित/ हैंडओवर करने हेतु संबंधित कार्यदायीं संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यदाई संस्था के अधिकारी विशेष ध्यान रखें की विभाग के द्वारा तय अंतिम तिथि एवं कार्यदाई संस्था के द्वारा कार्य पूर्ण करने की अंतिम तिथि एग्रीमेंट के अनुरूप एक ही हो।

अगर किसी कारण से उन्होंने परियोजना देर से शुरू की है तो तिथि बदलाव हेतु विभागीय अनुमति शत प्रतिशत आवश्यक है। अगर किसी कार्यादारी संस्था ने अपने मन से कोई तिथि में परिवर्तन किया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। कार्य पूर्ण करने की अंतिम तिथि में किसी भी प्रकार के परिवर्तन हेतु विभागीय अनुमति लेनी होगी । उन्होंने कहा कि सभी लंबित कार्य और अवशेष कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिए जाए।

उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं हेतु धनराशि अवमुक्त की गई है उनका उपयोग कर कार्य प्रगति में कर तेजी लाएं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उनकी सूची बनाएं तथा जो परियोजनाएं पूर्ण है एवं हैंडओवर के प्रक्रिया में लंबित हैं उसकी जांच समिति से रिपोर्ट प्राप्त कर अवगत कराए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रवण कुमार सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी प्राण रंजन , अधि0 अभि0 पीडब्ल्यू डी निर्माण खंड/प्रांतीय खंड, सभी कार्यदाई संस्थाओं के एक्स इएन सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!