E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबिहारयूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending

करणी सेना ने दिखाए काले झंडे – गाड़ी पर फेंके टायर,अलीगढ़ में SP सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर किया हमला। 

लोधा थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहा हाईवे पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले में अचानक हड़बड़ी मच गई, और कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इसके बावजूद सांसद ने स्थिति संभाली और गभाना-बुलंदशहर की ओर आगे बढ़ गए।

Oplus_131072

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जब उनका काफिला तेज रफ्तार से लोधा थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहा हाईवे से गुजर रहा था. इस टक्कर में कई वाहनों को नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रामजीलाल सुमन के काफिले को काले झंडे दिखाए।

बताया जा रहा है कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं को देखकर काफिले में अचानक हड़बड़ी मच गई, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. घटना के तुरंत बाद, रामजीलाल सुमन ने स्थिति का जायजा लिया और फिर गभाना-बुलंदशहर की ओर रवाना हो गए।

राणा सांगा विवाद पर आगरा में उबाल, कड़ी सुरक्षा के बीच जुटे क्षत्रिय संगठन, रामजी लाल सुमन को दिया अल्टीमेटम

अखिलेश यादव ने बीजेपी और करणी सेना पर बोला हमला, देखें क्या कहा 

रामजी लाल के घर पहुंचे अखिलेश, योगी सरकार को घेरा, 

राणा सांगा विवाद पर सियासत गरम, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना 

रामजीलाल सुमन पर हमले को सरकार का समर्थन’, अखिलेश यादव का दावा,  

आगरा में रामजी लाल सुमन से मिलने जा रहे अखिलेश यादव, की बढ़ाई गई सुरक्षा।

अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहा हाईवे पर हुए इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट की सूचना नहीं है, लेकिन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. कहा जा रहा कि सपा सांसद के काफिले पर टायर फेंका गया था.

(GTV UP BIHAR NEWS MEDIA) : को सिटी एसपी ने बताया कि दर्ज किया जा रहा मामला। 

सिटी एसपी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंके गए थे. इस संबंध में थाना गभाना में मामला दर्ज किया जा रहा है और जरूरी कार्रवाई की जाएंगी।

एसपी ने बताया कि घटना के बाद सांसद रामजीलाल सुमन को अलीगढ़ से आगे पास दिया गया. उन्होंने बताया कि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई है और इस घटना के बाद इलाके में शांति है.

बुलंदशहर में रोके गए सपा सांसद

सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने बुलंदशहर पहुंचकर कहा, “समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा, “ये टोल है और हमें पुलिस प्रशासन ने रोक दिया… मामला बहुत गंभीर है. बुलंदशहर में दलितों के उत्पीड़न की 6 घटनाएं हुई है. इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में एक बाढ़ सी आई हुई है. उनकी (दलित परिवार) नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, उनकी बारात रोकी जा रही है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी जा रही है..

करणी सेना ने दी थी चेतावनी

रामजीलाल सुमन के पिछले बयानों पर करणी सेना लगातार उनका विरोध करती रही है. हाल ही में करणी सेना ने उन्हें आगरा से बुलंदशहर जाने से रोकने की चेतावनी दी थी. उन्हें मडराक टोल, आगरा हाईवे ब्रिज और गभाना टोल पर रोकने का प्लान था. यह चेतावनी करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने दी थी,

राणा सांगा पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन का विवादित बयान, अखिलेश यादव ने किया समर्थन

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले पर प्रतिक्रिया दी और कहा, “सांसद माननीय रामजी लाल सुमन जी के काफिले पर टायर व पत्थर फेंककर, उनके ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ है वो उस ऐक्सीडेंट का कारण बना है, जो प्राणांतक दुर्घटना में भी बदल सकता था. ये एक आपराधिक कृत्य है. इतने टायर एक साथ इकट्ठा करना, एक गहरी साज़िश का सबूत ख़ुद है।

अखिलेश यादव ने कहा, “ये एक बार फिर इंटेलिजेंस की गहरी चूक है या फिर जानबूझकर की गयी अनदेखी है. अगर शासन-प्रशासन ये सब जानते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है तो वो ये जान ले कि अराजकता किसी को भी नहीं बख्शती है, एक दिन भाजपाई और उनके संगी-साथी भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे. देश में एक सांसद के ऊपर हुए जानलेवा हमले का संज्ञान लेना वाला कोई है या फिर ‘पीडीए का सांसद’ होने के कारण वर्चस्ववादियों की सरकार शर्मनाक चुप्पी साधकर भूमिगत हो जाएगी।

GTV UP BIHAR NEWS MEDIA 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!