गया अंतरजिला चोर गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार:वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया, दो बाइकों से घूम कर कर रहे थे रेकी।

गया के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघी तालाब के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार अंतरजिला अपराधियों को धर दबोचा।

पकड़े गए आरोपियों के पास से दो बाइक, मोबाइल फोन, औजार और चाबियां बरामद की गईं। पुलिस का दावा है कि ये सभी युवक तिवारी गैंग से जुड़े हुए हैं और चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान निशांत तिवारी और दीपक तिवारी (दोनों सोगराहा, फुलवरिया, बेगूसराय), संजय पांडे (कला दिग्घी, हाजीपुर, वैशाली) और सुजीत तिवारी (लालगंज, वैशाली) के रूप में हुई है।
ये चारों दो बाइकों पर सवार होकर दिघी तालाब के पास पहुंचे थे। पुलिस को देख वे भागने लगे लेकिन सशस्त्र बल की तत्परता से उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया।
बरामद हुए औजार और नक्शा बना रहे थे चोरी का पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास से दो मोबाइल फोन, दो बाइक, बाइक के कागजात, एक पिलाश, दो पेचकस, एक छेनी और छह चाबियां बरामद कीं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे कई दिनों से गया में रेकी कर रहे थे और चोरी की योजना बना रहे थे। वे एक जिले से दूसरे जिले में जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
पुलिस कर रही नेटवर्क की जांच एसपी सिटी रामानन्द कौशल ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी तिवारी गैंग के लिए काम करते हैं। उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। सिविल लाइंस थाना में कांड संख्या-165/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।