धुआंधार बल्लेबाजी से गदगद हो उठे CM नीतीश, वैभव सूर्यवंशी को दिए जाएंगे इतने लाख रुपये।

वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी।
बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की पूरे देश में चर्चा हो रही है. धुआंधार बैटिंग कर 35 गेंद में शतक जड़ते ही छा गए हैं।
वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी है. वैभव सूर्यवंशी से फोन पर बात कर शुभकामनाएं दी हैं।
साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने का भी ऐलान किया है।
भारतीय क्रिकेट की नई उम्मीद बने:
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, वैभव सूर्यवंशी अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं।
सभी को उनपर गर्व है. मेरी शुभकामना है कि वैभव सूर्यवंशी भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचें और देश का नाम रोशन करें।
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 12 दिसंबर 2024 को 01 अणे मार्ग में मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री ने वैभव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी. अब शानदार प्रदर्शन और रिकॉर्ड बनाने के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख की सम्मान राशि देने का भी ऐलान कर दिया है।
3 मैचों में बना चुके हैं 151 रन
गौरतलब हो कि वैभव सूर्यवंशी को को राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज और पहले भारतीय बन गए हैं. सोमवार को उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक पूरा किया. उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में खेले 3 मैचों में कुल 151 रन बनाए हैं. उनके शानदारी प्रदर्शन से ना सिर्फ बिहार में बल्कि पूरे देश में खुशी का माहौल है. हर तरफ से उन्हें शुभकामना दी जा रही है. परिवार में भी खुशी का माहौल है.