E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़युवाराज्यलोकल न्यूज़
Trending

बिहार: SSP ऑफिस के सामने एक साथ पहुंची एक नंबर की दो स्कॉर्पियो, फिर थाना प्रभारी की गाड़ी जब्त, जाने क्या है पूरी मामला। 

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब दो स्कॉर्पियो गाड़ियां एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर (BR06PD-4739) के साथ पुराने एसएसपी कार्यालय के सामने पहुंचीं।

इससे वहां मौजूद लोगों और गाड़ियों के मालिकों में हड़कंप मच गया। एक स्कॉर्पियो थाने के उपयोग में थी, जबकि दूसरी एक निजी व्यक्ति की थी।

पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक नंबर, दो गाड़ियां, कैसे हुआ खुलासा घटना तब प्रकाश में आई जब वैशाली जिले के बहादुरपुर निवासी मो. सनाउल्लाह अपने निजी काम से मुजफ्फरपुर आए और अपनी स्कॉर्पियो को ड्राइवर के साथ पुराने एसएसपी कार्यालय के पास खड़ा कर दिया। थोड़ी देर बाद ड्राइवर ने उन्हें फोन कर बताया कि एक और स्कॉर्पियो उसी नंबर प्लेट के साथ वहीं पहुंची है। सनाउल्लाह ने ड्राइवर से उसे रोकने को कहा और स्वयं मौके पर पहुंचे। बहस से खुली फर्जी नंबर प्लेट की पोल गाड़ियों के बीच नंबर प्लेट को लेकर बहस शुरू हुई।

Oplus_131072

मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने ले गई। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि थाने की स्कॉर्पियो पर लगी नंबर प्लेट असली नहीं थी, और उसमें नंबर छेड़छाड़ की गई थी।थाने को दी गई स्कॉर्पियो की जानकारी और खुलासे पता चला कि दूसरी स्कॉर्पियो सीतामढ़ी निवासी यास्मिन के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसे समस्तीपुर के ट्रैवल एजेंसी संचालक विवेक राज ने मनियारी थाना के लिए उपलब्ध कराया था। मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि यह गाड़ी एएलटीएफ (Anti Liquor Task Force) के लिए एजेंसी के माध्यम से उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन नंबर प्लेट की जानकारी उन्हें नहीं थी असली नंबर BR06PE-4739, जांच में जुटी पुलिस ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि दोनों गाड़ियों के इंजन और चेचिस नंबर से मिलान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि थाने की स्कॉर्पियो का असली नंबर BR06PE-4739 है, जबकि उस पर BR06PD-4739 की प्लेट लगी थी, जो सनाउल्लाह की स्कॉर्पियो का नंबर है।

पुलिस जांच मे जुटी दोषियों पर होगी कार्रवाई फिलहाल पुलिस दोनों गाड़ियों के मालिकों और ट्रांसपोर्ट कंपनी से पूछताछ कर रही है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई काबिले तारीफ है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!