बिहार बदलाव यात्रा’ पर निकल रहे प्रशांत किशोर, क्या होगा उद्देश्य? कहां से करेंगे शुरू?

प्रशांत किशोर एक दिवसीय दौरे पर जमुई पहुंचे थे. यहां पीके ने कहा कि गुजरात की तरह बिहार में भी गिफ्ट सिटी बननी चाहिए
जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार एक बार फिर यात्रा पर निकलने जा रहे हैं. शुक्रवार (25 अप्रैल, 2025) को एक दिवसीय दौरे पर जमुई पहुंचे थे. यहां उन्होंने यात्रा के बारे में बताया. उसका उद्देश्य बताया और कहां से शुरू करेंगे इसके बारे में भी जानकारी दी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 20 मई को जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताबदियारा से वे ‘बिहार बदलाव यात्रा’ की शुरुआत करेंगे. जेपी के अधूरे सपने को पूरा करने, बिहार में बदलाव लाने और संपूर्ण क्रांति के रूप में व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से यह यात्रा शुरू की जाएगी.
पीएम मोदी पर पीके ने साधा निशाना
पीएम मोदी बीते गुरुवार को बिहार दौरे पर आए थे. उनके इस एक दिवसीय दौरे पर निशाना साधते हुए पीके ने कहा, “पीएम मोदी गुजरात में एख लाख करोड़ रुपये खर्च करके बुलेट ट्रेन बनवा रहे हैं और बिहार में सिर्फ 1-2 रेलवे लाइन का दोहरीकरण की घोषणा हुई और कुछ नई ट्रेनें शुरू की गई हैं. नई ट्रेनें भी इसलिए शुरू की गईं ताकि बिहार के बच्चे उन ट्रेनों में बैठकर गुजरात की फैक्ट्रियों में काम कर सकें.
पीके ने कहा, “हमें खुशी होती अगर मोदी जी बिहार में स्टील की फैक्ट्रियां लगवाते और बिहार में बना स्टील मालगाड़ियों से देशभर में पहुंचाया जाता. बिहार को सिर्फ नई ट्रेनों की जरूरत नहीं है, बिहार को फैक्ट्रियों की जरूरत है. गुजरात की तरह बिहार में भी गिफ्ट सिटी बननी चाहिए ताकि बिहार के बच्चों को मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्यों में न जाना पड़े.
बता दें कि प्रशांत किशोर पार्टी बनाने से पहले भी बिहार में करीब दो साल तक पदयात्रा कर चुके हैं. अब जब विधानसभा चुनाव है तो वे फिर से यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीतिकार पीके की यह बड़ी तैयारी मानी जा रही है.