बाइक की ठोकर से दो बाइक सवार हुए घायल।

रिपोर्टर अजय चौरसिया( कुशीनगर)
तरयासुजान ,थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ हाईवे चौराहे के निकट बृहस्पतिवार को नौ बजे दिन में बाईक से हफुआ जीवन प्राथमिक विद्यालय से प्रधानाध्यापक 40 वर्षीय मनीष कुमार और पेंटर ओमप्रकाश गोंड 45 वर्ष हफुआं चतुर्भुज निवासी सलेमगढ़ बाजार स्कूल की रंगाई पुताई के लिए पेंट लेने आ रहे थे कि बिहार की ओर जा रहे एक अज्ञात बाईक सवार अनियंत्रित होकर ठोकर मारकर फरार हो गया।
वहीं प्रधानाध्यापक और पेंटर दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों का ईलाज कराया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची बहादुरपुर चौकी पुलिस ने स्थिति गंभीर देख एनएचआई एंबुलेंस से ईलाज के लिए सीएचसी तमकुहीराज भेजा। जहां उनका इलाज चल रहा है।
चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि दोनों घायलों का ईलाज सीएचसी तमकुहीराज में चल रहा है। दूसरे बाईक सवार का बाईक नंबर मिला है जांच कर कारवाई किया जाएगा।