गोपालगंज,बड़ी बेटी के देवर ने की सब्जी विक्रेता की हत्या: छोटी बेटी से था अफेयर, शादी से इनकार करने पर दोस्त के साथ मिलकर किया मर्डर।

गोपालगंज के श्रीपुर थाना क्षेत्र के मगहा गांव में सब्जी विक्रेता की हत्या 8 दिन पहले हुई थी। इस मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की बड़ी बेटी का देवर रूपेश कुमार सिंह (23) मुख्य आरोपी है। उसका दोस्त विकाश पांडेय (25) दूसरा आरोपी है। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हथुआ बीडीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि घटना 4 अप्रैल 2025 की रात की है। मृतक लक्ष्मी निवास की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
रूपेश को सब्जी विक्रेता ने लगाई थी डांट
जांच में पता चला कि रूपेश कुमार सिंह का मृतक की छोटी बेटी से डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उससे शादी करना चाहता था। मृतक इस रिश्ते का विरोध करते थे। कुछ दिन पहले उन्होंने रूपेश को डांट भी लगाई थी।रूपेश ने अपने दोस्त विकास पांडेय से यह बात बताई। विकास ने उसे मृतक को रास्ते से हटाने की सलाह दी। दोनों ने मिलकर साजिश रची और सोते समय धारदार हथियार से सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार (गड़ासी), मोटरसाइकिल और सिम कार्ड भी बरामद कर लिया है।