अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ सिवान पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बिहार,सिवान जिला के मैरवा थाना को स्थानीय एवं एस०ओ०जी-08 से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मैरवा थाना अन्तर्गत ग्राम तितरा में कुछ अपराधकर्मी इकट्ठा हुए है, जिनके द्वारा किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने का योजना बनाया जा रहा है।

जिसमें अन्य जिलों के भी कुछ अपराधकर्मी के होनें की सूचना है।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, सिवान के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-०२ मैरवा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया।
जिसमें अंचल निरीक्षक मैरवा, यानाध्यक्ष मैरवा, शास्त्रबल एवं जिला आसूचना ईकाई, सिवान शामिल थे।विशेष टीम के द्वारा सूचना के आधार पर छापामारी कर ग्राम तितरा से अपराधकर्मीयों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया गया उक्त अपराधकर्मीथों के पास से अवैध देशी कट्टा एवं पिस्टल, जिन्दा कारतूस, चोरी का मोटरसाईकिल एवं मोबाईल को बरामद किया गया।उक्त चारो अपराधकर्मीयों द्वारा पुछताछ के क्रम में अपने गिरोह में संलिप्त कुछ अन्य अपराधकर्मीयों के बारे में बताया गया है, जिनके गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी की जा रही है।
अपराधकर्मीयों की विवरणी
01. प्रफुल कुमार उर्फ विकाश पे० प्रेम प्रकाश उर्फ जगन पासवान, सा०-हाजीपुर ठथिसारगंज, बाना-नगर, जिला-वैशाली।
02. आशुतोष कुमार पे० शशीभूषण सिंह, सा०-मजीराबाद, बाना-गोरौल, जिला-वैशाली।
03. आकाश कुमार उर्फ रॉकी पे० बद्री राम, सा०-हसनपुर, बाना-कुंदवा चैनपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण।
04. आर्यन कुमार उर्फ अंश राज पे० गुलाबी साह, सा० थाना-कुंदवा चैनपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण।
बरामदगी
अवैध देशी पिस्टल-04, देशी कट्टा-01, जिन्दा कारतूस 37, मोटरसाईकिल -03,मोबाईल-07,
*प्राथमिकी:-* मैरवा थाना कांड संख्या-187/25 दिनांक-29.04.25 धारा-310(4)/310(5)317(5) बी०एन०एस एवं 25 (1-2)/25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
टीम में शामिल पदाधिकारी का नाम एव पद :
01 श्री चन्दन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-02) मैरवा, सिवान।
02. पु०नि० मुकेश कुमार झा, पुलिस निरीक्षक, गैरखा।
03 पु०अ०नि० भरत साह, यानाध्यक्ष, मैरवा थाना।
04 पु०अ०नि० चुनचुन दास मैरवा थाना।
05. पी०टी०सी० सुरेश यादव, मैरवा थाना।
06. जिला सूचना ईकाई सिवान एवं मैरवा थाना सशस्त्र बल।




