अनुज चौधरी के विवादित बयानों के खिलाफ शिकायत पर आया UP DGP का फैसला, जानें- क्या कहा?

उत्तर प्रदेश स्थित संभल में सीओ अनुज चौधरी के विवादित बयानों को लेकर शिकायत की गई थी. अब इस पर राज्य के पुलिस महानिदेशक का फैसला आ गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने संभल में तैनात सीओ अनुज चौधरी के विवादित बयानों के खिलाफ शिकायत पर फैसला दे दिया है. सीओ सँभल अनुज चौधरी को क्लीन चिट मिल गई है. सीओ अनुज चौधरी के होली और अलविदा जुमा और ईद की सींवाईयो वाले बयान को पुलिस ने गलत नहीं माना।
पूर्व आईपीएस और आज़ाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के डीजीपी से की सीओ अनुज की शिकायत की थी. उन पर सेवा नियमावलियों और वर्दी नियमावालियों के उल्लंघन का आरोप लगाया था. अमिताभ ठाकुर ने जो आरोप लगाए थे उसमें बिना अधिकारिकता के बयानबाजी करने, पुलिसिंग तथा अपने कार्यों को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देने, सेवा नियमावलियों से इतर कार्य कर माहौल को तनावग्रस्त करने तथा वर्ग विशेष में असुरक्षा की भावना उत्पन्न करने जैसे आरोप शामिल हैं।
अनुज चौधरी ने क्या बयान दिया था?
अपने बयान में अनुज चौधरी ने कहा कि उनकी बातों से किसी भी धर्म विशेष की भावनाएं आहत नहीं हुई थी, मात्र कुछ व्यक्तियों द्वारा राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से उसे गलत तरीके से तोड़ मरोड़ कर प्रसारित किया गया. उनकी इन बातों को दो स्थानीय लोगों ने भी सत्यापित किया है. जांच रिपोर्ट में संभल सीओ अनुज चौधरी, जितेंद्र वर्मा, मो. यासीन के भी बयान दर्ज किए गए हैं. जिसके आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है कि संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान गलत नहीं है।
जांच के दौरान पुलिस को संभल सीओ के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि आवेदक द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में कोई पुष्टिकारक साक्ष्य प्रकाश में नहीं आए हैं।
इस संबंध में आईजी कानून व्यवस्था एलआर कुमार ने गृह विभाग को पत्र लिखकर बताया है कि इस मामले में एसपी लॉ ऑर्डर मनोज कुमार अवस्थी ने जांच की. जांच में अनुज चौधरी ने कहा कि उन्होंने केवल होली और जुमा की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए पीस कमेटी की बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से अपील की थी. उन्होंने होली व जुमा की नमाज के संबंध में कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की थी।