E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशबिहारयूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending

अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश दो तस्कर गिरफ्तार। 

थाना प्रभारी सुशील शुक्ला की कार्रवाई से शराब तस्करों में मचा हड़कंप। 

 

तमकुहीराज, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मित्रा द्वारा अवैध शराब बिक्री निष्कर्षण परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थाना तमकुही राज पुलिस टीम द्वारा थाना तमकुहीराज क्षेत्रांतर्गत बाला जी डाबा के सामने एनएच-28 के पास से एक अदद टाटा ट्रक WB 25 D 3928 से तस्करी कर बिहार हेतु ले जायी जा रही कुल 153 पेटी टेढ़ा पैक अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 37 लाख रुपये) के साथ 02 शराब तस्करों जिनकी पहचान रंजन कुमार पुत्र रामजन्य राय निवासी अख्तीयारपुर थाना पूरनों जिला मुजफ्फरपुर विहार और सचिन कुमार पुत्र राजेन्द्र दास निवासी आनन्दपुर गंगोलिया भाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई है।

Oplus_131072

उक्त दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उक्त तस्करों पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर

मु०अ०सं० 154/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कायांचाही की गई। पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया

गया कि हमलोग जनपद के विभिन्न जगहों से इस शराब को एकत्रित करके बिहार राज्य में अधिक मूल्य पर बेचने के लिए ले जा रहे थे।

इस संबंध मे सघन छानबीन शुरू है तस्करी के स्रोत नेटवर्क, और अन्य संलिस व्यकिायों का पता लगाया जा सके। पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के शिमलाफ सधन अभियान जारी रहेगा।

बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना तमकुहीराज, व०नि० दिनेश कुमार साहनी, ४०नि० अरसलान अहमद उ०नि० महेश मिश्रा, उ०नि० मृत्युंजय सिंह, का० मोहित उपाध्याय का० सत्यप्रकाश यादव, का० निरोत कुमार सिंह। 

थाना तमकुहीराज, का०चा० सचिन विश्वकर्मा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

संपादक शक्तिकुमार✍️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!