अंबेडकर जयंती पर UP के इन 14-15 लाख परिवारों के लिए CM योगी का बड़ा ऐलान, पहले चरण में होंगे ये काम।

अंबेडकर जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 14-15 लाख परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने अंबेडकर जयंती के मौके पर बड़ा ऐलान किया है. अंबेडकर महासभा के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ऐलान किया. सीएम के मुताबिक इस योजना का लाभ 14-15 लाख लोगों को मिलेगा।
लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान जीरो पावर्टी योजना के संदर्भ में सीएम ने कहा कि हम लोग पहले चरण में ऐसे 14 से 15 लाख परिवारों को जोड़ने जा रहे हैं. जिन्हें आज तक बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिलीं, उन्हें डबल इंजन की सरकार उपलब्ध करवाएगी।
यह योजना उत्तर प्रदेश में बाबा साहब के नाम पर जानी जाएगी
जाने सीएम योगी ने क्या कहा
कि हम लोग पहले चरण में ऐसे 14 से 15 लाख परिवारों को जोड़ने जा रहे हैं जिन लोगों के पास सभी प्रकार की सुविधाएं एक मुश्त उपलब्ध करवाने के कार्यक्रम को इसी महीने हम उसको आगे बढ़ाने जा रहे हैं. आप मान के चलिए कि हर ग्राम पंचायत में 20 से 25 ऐसे परिवार होंगे जिन्हें आज तक बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिली होंगी. वह सुविधा सरकार उपलब्ध कराएगी।
सीएम ने कहा कि इस सुविधा को मैं बाबा साहब की 134वीं पावन जयंती के अवसर पर बाबा साहब को ही समर्पित करना चाहता हूं. ये योजना उत्तर प्रदेश में बाबा साहब के ही नाम पर जानी जाएगी. बाबा साहब को ही समर्पित होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना उन्हीं के नाम पर जानी जाएगी क्योंकि देश के अंदर शैक्षिक रूप से भी सामाजिक रूप से भी और आर्थिक रूप से भी समुन्नत करने का जो दर्शन बाबा साहब ने दिया था उत्तर प्रदेश देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य होने के बावजूद पहला राज्य होगा जो अपने को जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाएगी।
सीएम ने कहा कि मैं आप सभी से आह्वान करता हूं कि इस कार्यक्रम से जुड़ें।