आज जारी होगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट।

Updates: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बस कुछ ही देर में घोषित होने वाला है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें, ताकि रिजल्ट जारी होने के बाद आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकें, क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को एडमिट कार्ड पर दिया गया रोल नंबर दर्ज करना होगा।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल ,कक्षा 10वीं परिणाम आज घोषित होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. साथ ही 10वीं टॉपर्स के नाम, लड़के और लड़कियों का पास प्रतिशत, जिलेवार पास प्रतिशत आदि की डिटेल्स शेयर की जाएंगी. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in के अलावा अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

इस साल लगभग 51 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 दी थी. 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 27 लाख अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन 25.56 लाख छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे.
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहने की उम्मीद की जा रही है. 2024 में यूपी बोर्ड कक्षा 10 वीं में 89.55% स्टूडेंट्स पास हुए थे. इनमें 93.40% लड़कियां और 86.05% लड़के शामिल थे।




