E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़बिहारयूपीराज्यलोकल न्यूज़
Trending

11 हजार विद्युत के वायर के चपेट में आने से दो की मौत।

झुलसे दोनो की हालत नाजुक, जिला अस्पताल इलाज जारी

घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम और सीओ सदर सहित राजस्व विभाग की टीम

कुशीनगर । पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बसहियां बनवीरपुर जमाली रोड मार्ग स्थित एक घर पर पडे वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान टेंट लगा रहे मजदूर ग्यारह हजार विद्युत के तार के चपेट में आने से झुलस गए ।

ग्रामीण को सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची,जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि की है। जबकी बुरी तरह से झुलसे दो लोगों का इलाज अभी जारी है।

मृतकों में मुबारक उम्र 42 पडरौना गुप्ती शाहिद मजार का रहने वाला अपने ससुराल बसहिया बनवीरपुर के नौका टोला निवासी मजनू दीवान के घर अपनी पत्नी तेतत्री खातून के साथ पूरे परिवार के साथ रहकर मजदूरी करने का कार्य करता था। जबकि दूसरी ओर मृतको में बसहियां बनबीरपुर निवासी टोला पिपरा मुस्तफा पुत्र अकबर उम्र 22 बताया जा है। इसके अलावा झूम से नूर मोहम्मद 18 और राज मोहम्मद उम्र 20 की हालत नाजुक बनी है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटनास्थल पर भी एसडीएम सदर व्यास नारायण उमराव क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय पहुंचे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!