टॉप न्यूज़
Trending
व्यक्तित्व के विकास में शैक्षणिक ज्ञान होना अति आवश्यक– मोहन पांडेय
राजकीय महाविद्यालय सुकरौली में शिविर का आयोजन

कुशीनगर हाटा। राजकीय महाविद्यालय बढ़या बुजुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत में शनिवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ किया गया।इस दौरान छात्र-छात्राओं को योग,लेखन,स्वास्थ्य, सफाई अभियान के साथ विभिन्न विषयों पर शिविर का आयोजन कर जागरूक किया जाएगा।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षक एंव साहित्यकार मोहन पांडेय भ्रमर , प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया एंव छात्राओं ने सरस्वती वंदना सुनाकर राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाया।
मुख्य अतिथि मोहन पांडेय भ्रमर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा करने का अवसर मिलता है। बच्चों को समाजसेवा के प्रति जागरूक करना ही एनएसएस का उद्देश्य है।पढ़ाई के साथ साथ नैतिक शिक्षा का ज्ञान अति आवश्यक है।उन्होंने बच्चों से बड़ों का सम्मान करने, व्यवहार कुशलता व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील किया।
प्राचार्य प्रदीप कुमार ने शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं को शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को बात बताई। कार्यक्रम अधिकारी
कौशल किशोर तिवारी ने छात्र-छात्राओं को चरित्र व आचरण के विषय में बताया। कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम छात्र-छात्राओं को चरित्र निर्माण के लिए नए अवसर मिलते हैं। शिविर में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।संचालन डॉ कृष्ण कुमार ने किया।
इस दौरान डॉ शिखा विश्वकर्मा,डॉ कुलभास्कर, डॉ रजनीश, डॉ राजेश चौरसिया, डॉ अर्चना, डॉ विपिन चौधरी, डॉ मधुलिका आदि मौजूद रहे।