वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मनाया गया आर एन पी मेमोरियल स्कूल का स्थापना दिवस।

सलेमगढ़,कुशीनगर। सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सलेमगढ़ बाजार में बसडिला गुनाकर, तराया रोड पर स्थित आर एन पी मेमोरियल स्कूल के स्थापना दिवस पर शिक्षकों, छात्र, छात्राओं एवं विद्यालय समिति के द्वारा विक्रमी संवत के पहले दिन वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना कर जन कल्याण की कामना के साथ हर्षोल्लास से विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मीकांत पांडेय के पिता भृगुनाथ पाण्डेय और माता गिरिजा देवी जी ने पुरोहित अतुल पाठक के साथ वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान से पूजा अर्चना किए और छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मीकांत पांडेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के बौद्धिक उत्थान एवं सर्वांगीण विकास के लिए अपने राज नारायण पांडेय शिक्षा संस्थान द्वारा अहर्निश किया जा रहा और मेरा ध्येय है कि कोई छात्र या छात्रा शिक्षा से वंचित न रहे। वहीं आर एन पी मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य दीपू पाण्डेय ने आए सभी अतिथियों का स्वागत किया और आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों के विकास के लिए नामांकन किया। व्यवस्थापक नंदन पाण्डेय ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विक्रमी चैत्र नववर्ष पर सभी को अपने धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को याद करते हुए निरन्तर अग्रसर होना चाहिए जिससे हम अपने परिवेश में सकारात्मक और सार्थक परिवर्तन कर सकें। इस अवसर पर प्रिंस पाण्डेय, अतुल, पंकज, शिवम, शिखा, नंदनी, अल्का, रिया आदि उपस्थित रहे।