
सिवान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोरेयाकोठी थाना अन्तर्गत ग्राम हुलास छपरा में 1. जितेश पाण्डेय 2. अखिलेश पाण्डेय दोनों पिता हरेन्द्र पाण्डेय ग्राम हुलास छपरा को उनके घर से कुल 117.8 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के द्वारा आए दिन मादक पदार्थ को लेकर करवाई की जाती है, फिर भी वैसे कारोबारी पुलिस को चकमा देकर अपना खेल खेलने में लगे रहते, वही बिहार पुलिस की नजर हर चप्पे चप्पे पर टिकी रहती है, हर हाल में वैसे कारोबारी को पुलिस गिरफ्तार कर ही लेती है, वही सिवान एसपी का कहना है कि कोई भी गलत करने वाले किसी भी हाल में बक्से नहीं जाएंगे, हर हाल में पुलिस वैसे कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।