जिला सेवायोज अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, जनपद-कुशीनगर द्वारा केन्द्र सरकार के 10 वर्ष एवं प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के नीति की आठ वर्ष सफल पूर्ण होने के सम्बन्ध में आयोजित उत्सव के तत्वावधान में बुद्धा पार्क (निकट कलेक्ट्रेट) रविन्द्रनगर धूस, कुशीनगर में दिनांक-25.03.2025 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित किया गया है, इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कम्पनी के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों पर परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही सम्पादित करेगें।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं आई०टी०आई० उत्तीर्ण तथा 18 से 35 आयु के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के लगभग 08 से 10 कम्पनियों के आने की सम्भावना है जो विभिन्न पदों पर चयन करेगी। इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपने आई०डी० पासवर्ड से लॉगइन कर सम्बन्धित कम्पनी में अपनी योग्यतानुसार ऑनलाईन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकते है। सभी अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, फोटो, आधार कार्ड एवं बायोडाटा इत्यादि के साथ पूर्वान्ह 10.00 बजे बुद्धा पार्क (निकट कलेक्ट्रेट) रविन्द्रनगर धूस, कुशीनगर में उपस्थित होकर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते है। इस मेले की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। रोजगार मेले में आने हेतु कोई यात्रा व्यय देय नहीं होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!