संदिग्ध परस्थितियो में विवाहिता की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

कुशीनगर। थाना विशुनपुरा अंर्तगत चाफ खास में मीना देवी पत्नी अशोक बैठा उम्र करीब 30 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।
मृतक के भाई को किसी के माध्यम से पता चल की मेरी बहन का मौत हो चूका है तो तुरन्त बहन के घर पहुंचा ।
मृतक का भाई पी आर वी 112 को सूचना दिया की मेरी बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
पी आर वी 112 मौके पर पहुंच थाना प्रभारी निरीक्षक को सूचना दी
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजू सिंह मौके पर पहुंचे।
शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुटे हुए है ।
मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई ।विवाहिता की मौत के कारणों का बड़े बारीकी के साथ साकक्ष जुटाने में जुटी हुई है ।
महिला के मौत के कारण पूछने पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।