टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियाधर्मपंजाबबिहारमध्य प्रदेशयुवायूपीराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

कुशीनगर रिजर्व पुलिस लाइन,में आयोजित द्वितीय अंतर जनपदीय गोरखपुर जोन भारोत्तोलन कलस्टर,लिफ्टिंग एव योगा प्रतियोगिता सफलतापूर्वक हुआ संपन्न।  

कुशीनगर रिजर्व पुलिस लाइन, में आयोजित “द्वितीय अंतर जनपदीय गोरखपुर जोन भारोत्तोलन कलस्टर भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग और योगा प्रतियोगिता का समापन आज दिनांक 29.03.2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 27.03. 2025 को पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर द्वारा किया गया था, जिसके बाद विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि रहे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा ने विभिन्न जनपदों से आये खिलाड़ियों के फ्लैग मार्च की सलामी लेकर प्रतियोगिता की समापन की गयी। भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग और योगा जैसी विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे गोरखपुर जोन की खेल भावना और शारीरिक दक्षता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत हुआ। आयोजन में शामिल जिलों—गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच कुल-10 टीमें के प्रतिभागियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से इस कार्यक्रम को यादगार बनाया। प्रतियोगिता में लगभग 240 खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारोत्तोलन प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में जनपद कुशीनगर ने 07 स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजयन्ती प्राप्त किया तथा जनपद सिद्धार्थनगर ने 02 रजत व 02 कास्यं पदक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भारोत्तोलन प्रतियोगिता महिला वर्ग में जनपद कुशीनगर ने 02 स्वर्ण, 01 रजत व 02 कास्यं पदक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजयन्ती प्राप्त किया तथा जनपद देविरया ने 02 स्वर्ण व 01 रजत पदक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में जनपद कुशीनगर ने 04 स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजयन्ती प्राप्त किया तथा जनपद बस्ती ने 02 स्वर्ण पदक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता महिला वर्ग में जनपद कुशीनगर ने 02 स्वर्ण व 02 रजत पदक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजयन्ती प्राप्त किया तथा जनपद देवरिया ने 02 स्वर्ण व 01 रजत पदक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

योगा प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में जनपद कुशीनगर ने 03 स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजयन्ती प्राप्त किया तथा जनपद बस्ती ने 01 स्वर्ण पदक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। योगा प्रतियोगिता महिला वर्ग में जनपद गोरखपुर ने 03 स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजयन्ती प्राप्त किया तथा जनपद कुशीनगर ने 01 स्वर्ण पदक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ वेट लिफ्टर पुरुष वर्ग में हे0का0 शिवधनी यादव जनपद कुशीनगर व सर्वश्रेष्ठ वेट लिफ्टर महिला वर्ग में म0हे0का0 प्रियंका शुक्ला जनपद देवरिया रहें ।

पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल पुलिस बल की शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि आपसी भाईचारे और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया। यह प्रतियोगिता पुलिस बल के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और अनुशासन का एक उत्कृष्ट मंच साबित हुई।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ सहित आयोजन समिति के सदस्य, प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!