टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़देशधर्मबिहारयूपी
Trending

खुशनुमा माहौल में मनाई गई ईद, एक-दूसरे से मिले गले

ईदगाहों पर लगा मेला, बच्चों ने जमकर उठाया मेले का लुत्फ

पडरौना,कुशीनगर। ईद उल फितर सोमवार को जिले भर में खुशनुमा माहौल में मनाया गया। सुबह मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाहों में नमाज अदा की और परिवार एवं मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी। उसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

ईदगाहों पर लगे मेले में बच्चों ने जरूरत के सामान की खरीदारी की। डीएम और एसपी ने ईदगाहों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। सेवइयों के दावत का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। बड़े स्तर पर एकत्र हुए मुस्लिम समाज के लोगोें ने ईद की नमाज अदा की। पडरौना नगर के छावनी पूर्वी, कठकुइयां मोड़, नौका टोला सहित विभिन्न ईदगाहों को सजाया गया था। वहां सुबह पहुंचकर लोगों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की। ईद की नमाज अदा करने वाले बच्चों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी संतोष मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ ईदगाहों पर पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। इस तरह जनपद के अति संवेदनशील बड़हारागंज,मिश्रौली बसहिया बनवीरपुर समेत अन्य जगहों पर कड़ी सुरक्षा के बीच ईद उल फितर की नमाज संपन्न हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!