टॉप न्यूज़
Trending

एसएससी घोटाला: पुलिस के हाथ लगे मास्टरमाइंड, खुलासा चौंकाने वाला!

बिहार पूर्णिया में एसएससी परीक्षा में धांधली करने के मामले के मुख्य आरोपी रौशन कुमार और राहुल राज का नाम सामने आया था। इन दोनों को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी परीक्षा के दिन पकड़े गए थे 12 फर्जी परीक्षार्थी दरअसल, 13 नवंबर 2024 को को कर्मचारी चयन आयोग, मध्य क्षेत्र प्रयागराज की ओर से प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान गुलाबबाग परीक्षा केन्द्र पर कार्यरत समन्व्यक को पता लगा कि परीक्षा में कुछ फर्जी परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। समन्वयक की सूचना पर सदर थाना, साइबर थाना और मरंगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान सभी परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक जांच किया गया, तो फर्जी प्रमाण पत्र के साथ 12 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। मामले में 29 अभियुक्तों के विरूद्ध एफआईआर इन सभी फर्जी परीक्षार्थियों की निशानदेही पर इस रैकेट में शामिल अन्य सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में साइबर थाना पूर्णिया में परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में 39 अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। *रेलवे की परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा करने की थी तैयारी* साइबर थाना पूर्णिया की टीम ने 20 मार्च को इस मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त रौशन कुमार उर्फ रौशन मुखिया और राहुल राज को गिरफ्तार कर लिया। नालंदा जिले का रहने वाला रौशन के पास से एक लैपटॉप, दो मोबाइल और चार फर्जी प्रमाण पत्र समेत कई सामान बरामद किए गए। वहीं नालंदा जिले के ही रहने वाले राहुल के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया की कि इन लोगों की ओर से पूर्णिया के अलावा पटना में भी एक केंद्र की शुरुआत की थी, और सहरसा की प्लानिंग चल रही थी। इन दोनों की गिरफ्तारी पटना से की गई है गिरफ्तारी के दौरान पता चला कि रेलवे की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा करने की तैयारी की गई थी। कई कागजात और विभिन्न बैंकों के चेक जब्त* गिरफ्तार किए गए युवक के पास से कई कागजात भी बरामद किए गए हैं। जिसमें कई कैंडिडेट के ओरिजिनल प्रमाण पत्र के साथ 10-10 लाख का विभिन्न बैंकों का चेक भी जब्त किया गया। इससे साफ यह पता चलता है कि इन सभी की ओर से योजनाबद्ध तरीके से परीक्षा में फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया जा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!