
गोपालगंज, बिहार। जिले के इच्छुक व्यक्ति भूमि सर्वेक्षण के लिए स्वघोषणा व वंशावली आगामी 31 मार्च तक दे सकते हैं। राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने भूमि सर्वेक्षण के लिए स्वघोषणा और वंशावली समर्पित करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक ही निर्धारित की है।
स्वघोषणा व वंशावली जमा करने के लिए वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/का उपयोग किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम प्रपत्र-2 डाउनलोड व प्रिंटआउट कर सभी विवरणी भरनी है। इसी
■ राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने अंतिम तिथि की है निर्धारित
■ इच्छुक व्यक्ति प्रपत्र-2 डाउनलोड कर भरकर कर सकेंगे स्वघोषणा।
प्रकार वंशावली या बंटवारनामा की आवश्यकता होने पर प्रपत्र 3 (1) को डाउनलोड कर सभी विवरण भरना होगा।
स्वघोषणा के लिए प्रपत्र 2 समर्पित करने के लिए उक्त लिंक पर क्लिक
कर अपना जिला चुनना है। विभाग के अनुसार प्रपत्र में आवेदक अपना नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर आदि भरें और वेरिफाइ मोबाइल पर क्लिक करें।
इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा और उसे भरकर मोबाइल नंबर का सत्यापन कर लें। अपना जिला, अंचल, मौजा आदि चुनते हुए खाता नंबर, खेसरा नंबर और जमीन के मालिक का नाम दर्ज करें। आवश्यकतानुसार एड मोर होल्डर बटन पर क्लिक का खाता व खेसरा को जोड़ें। प्रपत्र 2, आवश्यकतानुसार
प्रपत्र 3(1) और लगान रसीद व
ऑनलाइन जमाबंदी पंजी सहित जमीन के हित्त अर्जित करने के साक्ष्य जिसमें विक्रय पत्र, खतियान व बंटवारानामा आदि दस्तावेज का एक साथ पीडीएफ बना लें, जिसकी साइज 3 एमबी से कम हो।
उक्त पीडीएफ को सेव बटन के माध्यम से स्वघोषणा समर्पित कर रिफ्रेस आईडी भविष्य के उपयोग के लिए सुरक्षित रख लें। अपलोड की गयी स्वघोषणा व वंशावली को रिफ्रेस आईडी के सहयोग से पोर्टल पर पुनः सर्च किया जा सकता है।