
बिहार,सीवानके पपौर गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी में युवक की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान बृज किशोर तिवारी के बेटे केशव तिवारी के रूप में हुई है। घायलों को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक के भाई राजमंगल तिवारी ने बताया कि पपौर गांव में लंबे समय से 10 धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 25 लाख रुपए दिए गए थे और जमीन लिखने की बात की जा रही थी। इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और चाकू-छुरी चलने लगे। संघर्ष के दौरान केशव तिवारी को गहरी चोटें आई, जिससे उसकी इलाज के क्रम में ही मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।