
दिनांक-22.04.25 को खैरा थाना निवासी श्रवण कुमार, पिता-राजनाथ राय, ग्राम-हरेराम, थाना-खैरा, जिला-सारण को फोन कॉल के माध्यम से उनको तथा उनके भाई को जान से मारने की धमकी दिया गया। कुछ समय बाद छपरा से घर जाने के क्रम में देव पेट्रोल पंप हल्दी छपरा के पास 02 मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन्हें घेर कर गाली-गलौज किया जाने लगा।
इस प्रकरण के दौरान ग्रामीणों द्वारा 01 अभियुक्त को 01 देशी पिस्टल के साथ पकड़ लिया गया एवं इसके संबंध में डायल-112 को सूचित किया गया। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल-112 की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर उक्त व्यक्ति के पास से बरामद 01 देशी पिस्टल को जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में खैरा थाना कांड सं0- 84/25, दिनांक-22.04.25, धारा 126 (2)/115 (2)/191(2)/190/352/351(2)/3(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
➤ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :
1. रितेश कुमार, पिता-राजेश्वर राय, साकिन-मीनापुर, थाना-गरखा, जिला- सारण।
गिरफ्तार अभियुक्त रितेश कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. गरखा थाना कांड सं0- 153/22, दिनांक-14.03.22, धारा 395 भा०द०वि० ।
जप्त सामानों की विवरणी :-
1. देशी पिस्टल-01, 2. मोबाइल-01